Black Seed Oil for Skin : स्किन के दाग-धब्बों को चुटकियों में दूर करे कलौंजी का तेल, ऐसे करें इस्तेमाल
कलौंजी के तेल के इस्तेमाल से स्किन के दाग-धब्बों और मुंहासों की परेशानी दूर हो सकती है. इसके साथ ही इससे स्किन की कई अन्य समस्याओं को भी दूर कर सकते हैं. आइए जानते हैं स्किन के लिए कलौंजी तेल के फायदे और इस्तेमाल का तरीका क्या है? Photo - Freepik)
आंखों के आसपास नियमित रूप से कलौंजी का तेल लगाने से डार्क सर्कल की परेशानी दूर हो सकती है. साथ ही यह आंखों की झुर्रियों को भी कम कर सकता है.(Photo - Freepik)
पिंपल्स और एक्ने की समस्याओं से राहत दिलाने में कलौंजी का तेल लाभकारी हो सकता है. इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पिंपल्स और एक्ने को कम कर सकता है. (Photo - Freepik)
कलौंजी का तेल स्किन की झाइयों और दाग-धब्बों को हटाने में प्रभावी है. इस तेल में मौजूद गुण आपके चेहरे के दाग को धीरे-धीरे खत्म कर सकता है. (Photo - Freepik)
स्किन पर ग्लो पाने के लिए आप कलौंजी के तेल को नियमित रूप से अपने चेहरे पर लगा सकते हैं. (Photo - Freepik)
कलौंजी का तेल सोरयासिस की परेशानी को दूर कर सकता है. हालांकि, इस तरह की परेशानी होने पर एक्सपर्ट की सलाह से ही कलौंजी का तेल लगाएं. (Photo - Freepik)
झुर्रियों को कम करने के लिए कलौंजी का तेल लगाएं. कलौंजी के तेल में एंटी-एजिंग गुण पाया जाता है, जो झुर्रियों को कम करने में प्रभावी है. (Photo - Freepik)