सुबह खाली पेट धनिए का पानी पीने से मिलें 4 जबरदस्त फायदे
धनिया एक सुपरफूड है जिसमें विभिन्न पोषक तत्व पाए जाते हैं. धनिये की पत्तियां और बीज दोनों ही बहुत फायदेमंद होते हैं. खाली पेट धनिया पानी पीने से शरीर को कई तरह के लाभ मिलते हैं.
धनिया का पानी पाचन क्षमता को बढ़ाता है, वजन को कम करने में मदद करता है, त्वचा के लिए उपयोगी होता है और शरीर का विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है. आइए जानें कि खाली पेट धनिया पानी पीने से स्वास्थ्य को क्या-क्या लाभ मिलते हैं.
धनिये के बीजों में ऐसे गुण होते हैं जो एसिडिटी से होने वाली समस्याओं को कम करने में मदद करते हैं. इसलिए सुबह खाली पेट धनिया पानी पीने से पेट से जुड़ी परेशानियों में राहत मिल सकती है.
धनिये के एंटीऑक्सीडेंट गुण थायरॉइड हार्मोन के स्राव को बढ़ाने और थायरॉइड ग्रंथि को स्वस्थ रखने में मदद कर सकते हैं.
धनिया वजन घटाने में मददगार हो सकता है. धनिये में कैलोरी बहुत कम होती है लेकिन फाइबर और पानी की मात्रा ज्यादा होती है. इसलिए धनिया पानी पीने से पेट भरा हुआ महसूस होता है और आप ओवरईटिंग से बचे रहते हैं. धनिये के पानी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स भी वजन नियंत्रण में मदद करते हैं. इसलिए सुबह खाली पेट धनिया पानी पीने से वजन कम करने में सहायता मिल सकती है.
धनिया कब्ज की समस्या को दूर करने में मददगार साबित हो सकता है. धनिये में उच्च मात्रा में फाइबर होता है जो आंतों की गति को बढ़ाता है और कब्ज की समस्या को कम करता है.