गर्मियों में चेहरे पर गुलाबजल लगाने से क्या होता है? जानिए इसके फायदे
सनबर्न और एलर्जी में फायदेमंद - गर्मियों में स्किन जलन, रेडनेस या एलर्जी की स्थिति में गुलाबजल बेहद फायदेमंद होता है. यह सूजन कम करता है और स्किन को शांत करता है.
स्किन की रंगत में सुधार - नियमित रूप से गुलाबजल लगाने से चेहरे की रंगत में सुधार आता है. यह डेड स्किन हटाकर त्वचा को ग्लोइंग और साफ बनाता है.
डार्क सर्कल करे कम - गुलाबजल में कॉटन पैड भिगोकर आंखों पर रखने से डार्क सर्कल्स और सूजी हुई आंखों में आराम मिलता है. यह आंखों को ठंडक देता है.
मुंहासों और दानों से राहत - गुलाबजल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो पिंपल्स, दानों और स्किन इरिटेशन को कम करने में मदद करते हैं.
नैचुरल टोनर - गुलाबजल स्किन पोर्स को टाइट करता है और चेहरे को स्मूद बनाता है. यह अतिरिक्त तेल को हटाता है और स्किन बैलेंस को बनाए रखता है.
स्किन को रखता है हाइट्रेट - गुलाबजल स्किन को अंदर से नमी प्रदान करता है और दिनभर की थकावट को दूर करता है. गर्मियों में यह स्किन को ठंडक देता है और ताजगी बनाए रखता है.