मेकअप से पहले कौन सा स्किन केयर करती हैं मलाइका अरोड़ा? 51 की उम्र में भी गिराती हैं बिजली
एक्ट्रेस ने अपना सिंपल लेकिन इफेक्टिव 6-स्टेप्स वाला प्री-मेकअप स्किनकेयर रूटीन शेयर किया है, जो उन्हें मेकअप लगाने से पहले एक सॉफ्ट, शाइनी बेस पाने में हेल्प करता है. यह हाइड्रेशन, रिलैक्सेशन और स्किन केयर के लिए कुछ पल निकालने पर बेस्ड है.
मलाइका अपने स्किनकेयर रूटीन की शुरुआत चेहरे पर फेस ऑयल लगाकर करती हैं. यह स्किन को डीपली हाइड्रेट करता है और फिर फेस रोलर को आसानी से स्किन पर स्लाइड करने में हेल्प करता है. इसके बाद, वह धीरे-धीरे फेस रोलर से अपनी स्किन की मसाज करती हैं, जिससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और स्किन रिफ्रेश्ड फील करती है.
फेस रोलर के बाद मलाइका गुआ शा टूल का इस्तेमाल करती हैं. यह एंशिएंट चाइनीज टेक्नीक स्किन को स्कल्प और लिफ्ट में हेल्प करती है. इससे फेस की स्वेलिंग कम होती है और स्किन ज्यादा फर्म दिखती है.
अपनी आंखों के नीचे की डेलिकेट स्किन को स्पेशल केयर देते हुए, वह अंडर-आई पैच लगाती हैं. ये पैच आंखों के नीचे की थकान को कम करने और उन्हें हाइड्रेट करने में हेल्पफुल होते हैं, जिससे आंखें ज्यादा ब्राइट दिखती हैं.
मलाइका अपनी गर्दन को भी नहीं भूलतीं. वह लाइट स्ट्रोक्स से गर्दन की मसल्स को रिलैक्स करने के लिए मसाज करती हैं. यह एन्श्योर करता है कि फेस से लेकर डेकोलेटेज का ऊपरी तक स्किन की शाइन एक जैसी बनी रहे.
इन सभी स्टेप्स के बाद, मलाइका अपनी स्किन को मेकअप के लिए रेडी करने के लिए एक मिनी फैन का यू करके हल्के से ड्राय करती हैं. यह एन्श्योर करता है कि सभी प्रोडक्ट्स स्किन में अच्छी तरह से एब्जॉर्ब हो जाएं और एक स्मूथ बेस मिले.
मलाइका की ग्लोइंग स्किन सिर्फ एक्सटर्नल केयर का रिजल्ट नहीं है. उनका क्लीन ईटिंग और रेगुलर वर्कआउट रूटीन, जिसमें योग और पिलाटेस शामिल हैं. इंटरनली स्किन को हेल्दी और शाइनी बनाए रखने में इम्पोर्टेन्ट रोल प्ले करते हैं.