खुजली वाली त्वचा का देसी इलाज, राहत दिलाएंगे ये 6 घरेलू नुस्खे
नारियल तेल: नारियल तेल त्वचा को नमी देता है और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है. प्रभावित जगह पर हल्के हाथों से दिन में 2 बार लगाएं.
एलोवेरा जेल: एलोवेरा जेल त्वचा की जलन और खुजली दोनों को कम करने में बेहद असरदार है. ताजे एलोवेरा पत्ते से जेल निकालकर सीधा स्किन पर लगाएं.
बेकिंग सोडा: बेकिंग सोडा त्वचा की जलन, सूजन और खुजली को शांत करता है. नहाने के पानी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं.
ओटमील: ओटमील में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व त्वचा को राहत देते हैं. ओट्स को पीसकर पेस्ट बना लें और स्किन पर लगाएं या पानी में मिलाकर स्नान करें.
नींबू का रस: नींबू का रस खुजली के बैक्टीरिया और फंगल इन्फेक्शन को दूर करता है. नींबू के रस को प्रभावित जगह पर रूई से लगाएं.
ठंडी सेंक: ठंडी सेंक त्वचा की नसों को शांत करती है और खुजली से तुरंत आराम दिलाती है. बर्फ को कपड़े में लपेटकर 15 मिनट के लिए लगाएं.