झड़ते बालों की दुश्मन हैं ये 6 आदतें, क्या आप भी कर रहे हैं ये गलतियां?
बार-बार बालों को छूना: बालों को बार-बार छूना, घुमाना या खींचना एक अनजानी लेकिन खतरनाक आदत है. इससे बालों की जड़ें कमजोर होती हैं और हेयर फॉल बढ़ता है. ये तनाव या बोरियत की वजह से होता है, लेकिन लंबे समय में नुकसानदेह है.
गीले बालों में कंघी करना: गीले बाल सबसे ज़्यादा कमजोर होते हैं। इस वक्त कंघी करने से बाल आसानी से टूटते हैं. गीले बालों को सूखने दें, फिर वाइड-टूथ कंघी से धीरे-धीरे सुलझाएं.
गलत खान-पान और पोषण की कमी: अगर आपकी डाइट में प्रोटीन, आयरन, और विटामिन्स की कमी है, तो बालों का गिरना तय है. जंक फूड और अनहेल्दी ईटिंग हैबिट्स सीधे बालों की सेहत पर असर डालती हैं.
ज़्यादा हीट और स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल: डेली हेयर ड्रायर, स्ट्रेटनर या कर्लर का इस्तेमाल बालों को जला देता है. हीट से बाल रूखे, कमजोर और बेजान हो जाते हैं, जिससे हेयर फॉल तेज़ हो जाता है.
नींद की कमी और स्ट्रेस: तनाव और नींद की कमी न सिर्फ दिमाग बल्कि बालों पर भी असर डालती है. लगातार स्ट्रेस से हेयर ग्रोथ साइकिल बिगड़ती है, और बाल झड़ने लगते हैं.
केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल: रंग, ब्लीच, और हार्श शैंपू में मौजूद केमिकल्स बालों की जड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे प्रोडक्ट्स से बाल टूटते हैं, पतले होते हैं और गिरने लगते हैं.