Skin Care Tips: गर्मियों में अपने साथ जरूर रखें ये 4 चीजें, धूप से करेगी स्किन का बचाव
एबीपी लाइव | 12 May 2024 12:45 PM (IST)
1
गर्मी का मौसम शुरू होते ही लोग अपनी सेहत और त्वचा का ध्यान रखने लगते हैं.
2
तेज धूप में निकलने से पहले आपको कुछ चीजें अपने बैग में रख लेनी चाहिए.
3
जब भी आप घर से बाहर निकलते हैं, तो सबसे पहले आप अपने बैग में पानी की बोतल (water bottle) जरूर रखें.
4
धूप में जाने से पहले आप अपने बैग में सनस्क्रीन (sunscreen) और वेट पाइप (wet wipe) जरूर रखें.
5
सूरज की हानिकारक किरणें आंखों पर असर डालती है. इसलिए आप अपने बैग में सनग्लास (sun glass) जरूर रखें.
6
अगर आप किसी काम से घर से बाहर जाते हैं, तो बैग में एक छोटा छाता रख लें. इसकी मदद से आप धूप से बच सकते हैं.