फाउंडेशन का सही इस्तेमाल जान लेंगे तो कभी नहीं पड़ेंगे चेहरे पर पैच
एबीपी लाइव | 26 Feb 2024 08:52 PM (IST)
1
सही शेड चुनें: अपनी स्किन टोन से मेल खाता फाउंडेशन चुनें. गलत शेड चेहरे पर असमान दिख सकता है.
2
स्किन को तैयार करें: फाउंडेशन लगाने से पहले, चेहरे को अच्छे से साफ करें और मॉइस्चराइज़ करें. यह फाउंडेशन को समान रूप से लगाने में मदद करेगा.
3
सही टूल्स का उपयोग करें: फाउंडेशन ब्रश या स्पंज का इस्तेमाल करें ताकि फाउंडेशन बराबर फैले और अधिक नेचुरल लुक आए.
4
हल्के हाथ से लगाएं: फाउंडेशन को हल्के हाथ से लगाएं और जरूरत पड़ने पर ही अधिक लगाएं. इससे चेहरे पर पैच नहीं पड़ेंगे.
5
सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल करें: फाउंडेशन को सेट करने के लिए हल्का सेटिंग पाउडर लगाएं. इससे फाउंडेशन सारा दिन टिका रहेगा और चेहरे पर पैच नहीं बनेंगे.