चेहरे पर आप भी रोज फेस सीरम लगाते हैं तो जरूर पता होनी चाहिए ये बातें
एबीपी लाइव | 24 Feb 2024 03:48 PM (IST)
1
सही सीरम चुनें: आपकी त्वचा के प्रकार और जरूरतों के अनुसार सही सीरम चुनना बहुत जरूरी है. ड्राई स्किन के लिए हाइड्रेटिंग सीरम, ऑयली स्किन के लिए लाइटवेट और मैटिफाइंग सीरम और सेंसिटिव स्किन के लिए सूथिंग सीरम बेहतर रहते हैं.
2
पैच टेस्ट करें: किसी भी नए स्किन केयर प्रोडक्ट की तरह, सीरम लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें. इससे एलर्जी या अन्य साइड इफेक्ट्स की संभावना कम होती है.
3
रोजाना इस्तेमाल करें: सीरम के लाभों को देखने के लिए नियमित रूप से इस्तेमाल करना महत्वपूर्ण है. धैर्य रखें, क्योंकि परिणाम दिखने में कुछ समय लग सकता है.
4
सही तरीके से लगाएं: अपने स्किन केयर रूटीन में सीरम को सही क्रम में लगाएं. सामान्यतः, सफाई करने के बाद और मॉइस्चराइज़र से पहले सीरम लगाना चाहिए.