केले के हेयर पैक से चमकाएं अपने बाल, मिनटों में तैयार करें हेयर मास्क
केला और दही हेयर पैक: यह पैक ड्राई और फ्रिज़ी बालों के लिए बेस्ट है. केले में मौजूद नमी और दही में मौजूद लैक्टिक एसिड बालों को मुलायम और स्मूद बनाते हैं.
केला और शहद हेयर पैक: शहद नैचुरल मॉइस्चराइज़र की तरह काम करता है. केले और शहद का हेयर मास्क लगाने से बालों में नेचुरल शाइन आती है और टूटना भी कम होता है.
केला और नारियल तेल हेयर पैक: नारियल तेल बालों की जड़ों को गहराई से पोषण देता है. इसे केले के साथ मिलाकर लगाने से बाल मजबूत होते हैं और हेयर ग्रोथ भी बढ़ती है.
केला और एलोवेरा हेयर पैक: एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन्स होते हैं, जो डैमेज्ड बालों को रिपेयर करते हैं. केले और एलोवेरा का हेयर पैक लगाने से बाल हेल्दी और सॉफ्ट बनते हैं.
केला और मेथी हेयर पैक: मेथी डैंड्रफ और स्कैल्प की खुजली को दूर करती है. केले और भिगोई हुई मेथी का हेयर मास्क लगाने से बालों की हेल्थ बेहतर होती है और झड़ना भी कम होता है.
केला और अंडा हेयर पैक: अंडे में प्रोटीन भरपूर होता है, जो डैमेज्ड बालों को रिपेयर करके उन्हें स्ट्रॉन्ग बनाता है. केले और अंडे का मास्क लगाने से बाल स्मूद और शाइनी दिखते हैं.
केला और ऑलिव ऑयल हेयर पैक: ऑलिव ऑयल हेयर फॉल को कम करने और स्कैल्प को हेल्दी रखने में मदद करता है. इसे केले के साथ मिलाकर लगाने से बालों को नेचुरल ग्लो और मजबूती मिलती है.