होली के दिन बालों में लगा लें ये चीज, लेमिनेशन का करेंगे काम... बाल रहेंगे एकदम सेफ
बालों और सिर पर पर्याप्त मात्रा में नारियल तेल, बादाम का तेल या सिलिकॉन-बेस्ड सीरम लगाएं. ये तेल एक सुरक्षात्मक बैरियर के रूप में काम करते हैं और रंगों को बालों की जड़ों में गहराई तक प्रवेश करने से रोकते हैं.
बालों को सुरक्षित रखने के लिए हेडगियर का इस्तेमाल करें. यह बालों को सीधे रंग के संपर्क में आने से बचाने में मदद करते हैं. इसके लिए स्कार्फ या स्टाइलिश टोपी का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, बालों के लिए यह सबसे अच्छी सुरक्षा नहीं है, लेकिन यह होली में एक स्टाइलिश लुक देगा.
होली खेलने के बाद बालों को गुनगुने पानी से धोएं. हालांकि, रंग छुड़ाने के लिए बालों को जोर-जोर से धोने से बचें.
रंगीन बालों के लिए माइल्ड सल्फेट-फ्री शैम्पू चुनें. शैम्पू को स्कैल्प और बालों में धीरे से रगड़ें. जब तक पानी साफ न निकल जाए तब तक अच्छी तरह से धोएं.
शैम्पू के बाद बालों कि डीप कंडीशनिंग करें. इसके लिए आर्गन ऑयल, एवोकाडो ऑयल या शिया बटर के साथ हर्बल ऑयल से भरपूर हाइड्रेटिंग हेयर मास्क या कंडीशनर चुनें. प्रोडक्ट को कम से कम 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर मुलायम, रेशमी बालों के लिए ठंडे पानी से धो लें.
हेयर वॉश करने के बाद बालों को सुलझाने के लिए चौड़े दांतों वाली कंघी या ब्रश का इस्तेमाल करें. सिरों से शुरू करें और जड़ों की ओर बढ़ते हुए इस बात का ध्यान रखें कि बिना किसी टूट-फूट या डैमेज के उलझन से छुटकारा मिल जाए.