Hariyali Teej Hairstyle: साड़ी और सूट के साथ ये हेयरस्टाइल जरूर करें ट्राई, बदल जाएगा पूरा लुक
बन विद गजरा: हरियाली तीज पर ट्रेडिशनल लुक की बात हो और गजरे वाला बन न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. ये हेयरस्टाइल साड़ी और सूट दोनों के साथ रॉयल फील देती है.
ओपन हेयर: अगर आप ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहतीं तो सॉफ्ट वेव्स वाला हेयरस्टाइल परफेक्ट ऑप्शन है. बस बालों को हल्का वेवी लुक दें और फ्रंट से थोड़ा सा ट्विस्ट कर के पीछे पिन कर लें.
हाफ बन विद मांगटीका: जिन्हें मॉडर्न और ट्रेडिशनल का कॉम्बो चाहिए, उनके लिए ये हेयरस्टाइल बेस्ट है. बालों का ऊपरी हिस्सा हल्के बन में बांधें, नीचे के बाल खुले रखें और बीच में एक खूबसूरत मांगटीका लगाएं.
लो बन: अगर आप कुछ अलग और एलिगेंट ट्राय करना चाहती हैं तो लो ब्रेडेड बन ट्राई करें. यह हेयरस्टाइल आपको एक फॉर्मल, सोबर और ग्रेसफुल अपील देगा. इसे पारंपरिक गहनों और सिंपल साड़ी के साथ पेयर करें.
फिशटेल ब्रेड विद हेयर एक्सेसरी: फिशटेल चोटी आजकल बहुत ट्रेंड में है. इसे खूबसूरत हेयर पिन या मोती वाली एक्सेसरीज़ से सजाएं. यह हेयरस्टाइल लॉन्ग सूट या साड़ी दोनों के साथ सुंदर दिखता है.
फ्रंट ट्विस्ट ओपन हेयर: अगर आप खुलें बालों में कुछ ट्विस्ट चाहती हैं तो ये स्टाइल परफेक्ट है. सामने से हल्के ट्विस्ट बनाकर पीछे क्लिप कर लें और बाकी बाल खुले रखें. यह हेयरस्टाइल खासकर यंग गर्ल्स में बहुत पॉपुलर है.