किचन में रखी ये 6 चीजें सफेद बालों को कर सकती हैं काला, बस ऐसे करना होगा इस्तेमाल
आंवला: आंवला विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है. आंवला पाउडर को नारियल तेल में उबालकर लगाने से बालों का नेचुरल कलर वापस आता है और वे जड़ से मजबूत होते हैं.
मेहंदी: मेहंदी बालों के लिए नेचुरल डाई का काम करती है. इसे दही या चाय की पत्ती के पानी में मिलाकर लगाने से बालों में खूबसूरत भूरा-काला रंग आता है और बाल चमकदार भी बनते हैं.
करी पत्ते: करी पत्तों को नारियल तेल में उबालकर लगाने से समय से पहले सफेद हुए बाल धीरे-धीरे काले होने लगते हैं. इसमें मौजूद न्यूट्रिएंट्स हेयर फॉल को भी कम करते हैं.
काली चाय: काली चाय का पानी बालों को डार्क शेड देने के लिए बेहद असरदार है. इसे बालों पर रिंस के रूप में इस्तेमाल करने से सफेद बाल छुप जाते हैं और बालों में नेचुरल शाइन आती है.
मेथी के दाने: मेथी दानों को रातभर भिगोकर पीस लें और हेयर मास्क के रूप में लगाएं. यह न सिर्फ सफेद बालों को रोकता है बल्कि डैंड्रफ और हेयर फॉल को भी कंट्रोल करता है.
प्याज का रस: प्याज के रस में सल्फर पाया जाता है, जो हेयर पिग्मेंट को रिस्टोर करने में मदद करता है. नियमित रूप से स्कैल्प पर लगाने से सफेद बाल धीरे-धीरे काले होने लगते हैं.