मड थेरेपी क्या होती है? जानें इसे घर में कैसे करें, मिलते हैं ये पांच खास फायदे
चांदनी कुमारी | 27 Jun 2024 08:57 PM (IST)
1
डीप क्लींजिंग और डिटॉक्सीफिकेशन: यह त्वचा को गहराई से साफ करती है और इसे गोरा बनाती है इससे मन को भी शांति मिलती है.
2
मुंहासे और फुंसी कम करना: मुल्तानी मिट्टी के एंटीबैक्टीरियल गुण मुंहासों और फुंसियों को कम करने में मदद करते हैं. मड को आप शरीर के साथ-साथ चेहरे पर भी लगा सकती है. क्योंकि मिट्टी ठंडा होता है और इससे मुंहासे और फुंसी तो ठीक होते हैं साथ मन भी शांत होता है.
3
सनबर्न और जलन कम करना: इसके ठंडक देने वाले गुण सनबर्न और त्वचा की जलन को कम करते हैं.
4
त्वचा को नमी देना: मुल्तानी मिट्टी त्वचा को नमी देती है, जिससे यह मुलायम और चमकदार बनती है.
5
बालों और स्कैल्प की देखभाल: यह बालों को मजबूत बनाती है और स्कैल्प की समस्याओं को दूर करती है.