फेंकने के बजाय चेहरे पर लगाएं आलू का छिलका, कुछ ही दिनों में झुर्रियां हो जाएंगी गायब
पिंपल्स और एक्ने से छुटकारा - आलू के छिलकों में मौजूद गुण पिंपल्स और एक्ने की परेशानी को कम करके आपकी स्किन पर गहराई से चमक लाता है.
झाइयों से छुटकारा - चेहरे पर होने वाली जिद्दी झाइयों को हटाने के लिए आप आलू के छिलकों का प्रयोग कर सकते हैं. इसमें पिग्मेंटेशन को हटाने का गुण छिपा होता है.
झुर्रियां होंगी कम - आलू के छिलकों को नियमित रूप से चेहरे पर लगाने से झुर्रियां और फाइन-लाइंस कम हो सकती हैं. यह स्किन को फ्रेश रखने में भी असरदार है.
दाग-धब्बों को हटाए - आलू का छिलका लगाने से त्वचा की मृत कोशिकाएं धीरे-धीरे हट सकती हैं. नियमित प्रयोग से त्वचा की बनावट में सुधार दिखाई दे सकता है और यह कुछ मामलों में हल्की दाग-धब्बों को भी कम कर सकता है.
चेहरे की सूजन होगी कम - आलू में प्राकृतिक शीतलक गुण होते हैं, जो चेहरे की सूजन, जलन या रेडनेस को कम करने में सहायक हो सकते हैं. खासकर अगर त्वचा पर किसी हल्की जलन या सनबर्न की समस्या हो, तो यह उपाय थोड़ी राहत प्रदान कर सकता है.
ब्राइट करे स्किन - अगर आप नियमित रूप से आलू के छिलकों को अपनी स्किन पर रगड़ते हैं, तो इससे स्किन की रंगत में सुधार होता है और चेहरे पर प्राकृतिक रूप से निखार आता है.