एक्सप्लोरर
तंबाकू के अलावा ये हैं माउथ कैंसर होने के पांच बड़े कारण, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे गलती?
माउथ कैंसर का सबसे बड़ा कारण तंबाकू या सिगरेट को माना जाता है. लेकिन कई बार ऐसा भी देखा गया है कि जो लोग कभी सिगरेट, शराब या तंबाकू खाते-पीते नहीं हैं, उन्हें भी कैंसर हो जाता है.
माउथ कैंसर एक बहुत गंभीर बीमारी है, जिससे हर साल लाखों लोग मर जाते हैं. माउथ कैंसर तब होता है जब मुंह के अंदर सेल्स बिना किसी कंट्रोल के बढ़ने लगते हैं. यह कैंसर सिर्फ मुंह में ही नहीं, बल्कि जीभ, होंठ और मसूड़ों में भी हो सकता है. माउथ कैंसर का सबसे बड़ा कारण तंबाकू या सिगरेट को माना जाता है. लेकिन कई बार ऐसा भी देखा गया है कि जो लोग कभी सिगरेट, शराब या तंबाकू खाते-पीते नहीं हैं, उन्हें भी कैंसर हो जाता है.
1/6

तंबाकू के अलावा माउथ कैंसर होने का कारण धूप में ज्यादा रहना भी हो सकता है. धूप को विटामिन डी का सबसे अच्छा सोर्स माना जाता है. इसलिए धूप में थोड़ी देर रहना फायदेमंद है, लेकिन ज्यादा देर धूप में नुकसानदायक हो सकता है. धूप में मौजूद अल्ट्रावॉयलेट रेज होंठों और जबड़े की स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं और इससे मुंह या होंठ का कैंसर हो सकता है.
2/6

इसके अलावा मिलावट और खराब खाना भी माउथ कैंसर भी वजह बन सकता है. आजकल खाने-पीने की चीजों में मिलावट बहुत बढ़ गई है. जैसे अक्सर लोग मार्केट से खरीदकर ही चीजें ज्यादा खाते हैं. ऐसे में ये मिलावट वाला खाना धीरे-धीरे शरीर को नुकसान पहुंचाता है और कैंसर की वजह बन सकता है.
3/6

तंबाकू के अलावा माउथ कैंसर होने की वजह खराब खराब ओरल हाइजीन भी हो सकती है, दांतों और मुंह की खराब सफाई के कारण माउथ कैंसर हो सकता है. क्योंकि अगर मुंह की सफाई ठीक से नहीं की जाए या दांतों में कोई बीमारी हो जाए, तो इससे भी मुंह में इन्फेक्शन और फिर कैंसर हो सकता है. जिसमें दांतों में सड़न, टूटा दांत और मसूड़ों में घाव माउथ कैंसर की वजह बन सकते हैं.
4/6

इसके साथ ही एचपीवी वायरस भी माउथ कैंसर का कारण हो सकता है. एचपीवी यानी ह्यूमन पैपिलोमा वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में असुरक्षित यौन संबंध, छूने या छींक और खांसी के संपर्क में आने से फैलता है. हालांकि इनमें से ज्यादातर वायरस कैंसर नहीं फैलाते हैं, लेकिन वैज्ञानिकों हाई रिस्क एचपीवी को माउथ कैंसर का कारण माना है.
5/6

तंबाकू के अलावा शराब पीना माउथ कैंसर का बड़ा कारण है. जो लोग ज्यादा शराब पीते हैं, उन्हें मुंह के कैंसर का खतरा कई गुना ज्यादा होता है. इसके साथ ही जेनेटिक, सुपारी ज्यादा चबाना, मसूड़ों की बीमारी और एपस्टीन-बार वायरस भी माउथ कैंसर का कारण हो सकता है.
6/6

बता दें कि माउथ कैंसर के शुरुआती लक्षण मुंह या होंठों पर ऐसा घाव होना है जो कई हफ्तों तक ठीक न हो, मुंह या होठों में कोई गांठ या गाढ़ापन, मुंह में सफेद या लाल रंग के धब्बे, किसी भी चीज को चबाने, निगलने या बोलने में परेशानी होना. ऐसे में मुंह के कैंसर का इलाज उसके प्रकार, जगह और कंडीशन पर निर्भर करता है.
Published at : 04 Jun 2025 02:55 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























