सन्सक्रीन से है एलर्जी तो टैनिंग से बचने के लिए ये चीजें इस्तेमाल कर सकते हैं आप, जान लीजिए नाम
गर्मियों में टैनिंग से बचने के लिए सनस्क्रीन की जगह खीरे का रस इस्तेमाल कर सकते हैं. खीरे के रस से स्किन को सूदिंग इफेक्ट्स मिलते हैं. इसके अलावा खीरे के रस को चेहरे पर लगाने से स्किन ग्लोइंग भी बनती है और चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स भी हटकर निकल जाती हैं.
सनस्क्रीन से एलर्जी होने पर टैनिंग से बचने के लिए नींबू और शहद का पेस्ट बनाकर लगा सकते हैं. यह टैनिंग हटाने का सबसे बेस्ट तरीका माना जाता है. साथ ही यह काफी आसान भी है. नींबू और शहद दोनों में ही एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं. जो स्किन व्हाइटनिंग के लिए भी काफी मददगार होते हैं.
सन टैनिंग को कम करने के लिए सनस्क्रीन की जगह एलोवेरा का यूज कर सकते हैं. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं. यह आपकी स्किन से टैनिंग को हटाने के साथ स्किन हाइड्रेट करने में मदद करता है.
इसके अलावा सनस्क्रीन की जगह टैनिंग से बचने के लिए दही और बेसन का पेस्ट लगा सकते हैं. टैनिंग हटाने के लिए यह एक परफेक्ट घरेलू नुस्खा भी माना जाता है. इन दोनों को मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाकर 20 मिनट रखें, फिर धोकर हटा लें. इससे स्किन पर अलग ही निखार आता है.
कोकोआ बटर और शिया बटर भी टैनिंग से बचने के लिए बेस्ट इस्तेमाल कर सकते हैं. यह दोनों नेचुरल मॉइस्चराइजर की तरह काम करते हैं और इनमें सन प्रोटेक्शन का भी गुण होता है. यह दोनों ही स्किन को सन डैमेज से बचाने में मदद करते हैं.
कोकोनट ऑयल को स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो स्किन की ड्राईनेस दूर करके स्किन को हाइड्रेट रखता है. इसके साथ ही टैनिंग से बचने के लिए कोकोनट ऑयल एक अच्छा ऑप्शन है. क्योंकि इसमें लौरिक एसिड एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं. जो स्किन से टैनिंग को हटाने में मदद करते हैं.