Honey for Weight Loss: वजन कम करने के लिए इन 6 तरीकों से करें शहद का सेवन
वजन कम करने के लिए कई तरह से शहद का सेवन करने की सलाह दी जाती है. अगर आप एक ही तरह से शहद का सेवन करके थक गए हैं, तो आइए जानते हैं वजन कम करने के लिए शहद का किन तरीकों से कर सकते हैं सेवन? (Photo - Freepik)
वजन कम करने के लिए आप शहद और नींबू पानी का सेवन कर सकते हैं. इससे तेजी से वजन घटता है. (Photo - Freepik)
कई हेल्थ एक्सपर्ट शहद के साथ दालचीनी का पानी पीने की सलाह देते हैं. यह वजन घटाने में प्रभावी होता है. (Photo - Freepik)
ग्रीन टी के साथ शहद को लिया जा सकता है. इससे आपके शरीर का वजन काफी जल्दी घट सकता है. (Photo - Freepik)
इसके अलावा आप ओट्स या फिर दलिया के साथ शहद का सेवन कर सकते हैं. (Photo - Freepik)
अदरक के साथ भी शहद ले सकते हैं. इससे बेली फैट घटाने में मदद मिलती है. (Photo - Freepik)
काली मिर्च के साथ भी शहद ले सकते हैं. यह वजन कम करने में असरदार होता है. हालांकि, गर्मियों में काली मिर्च का सेवन करने से बचें. (Photo - Freepik)