चेहरे पर दही लगाने से एक नहीं दूर होंगी ये 5 परेशानियां, जानिए लगाने का सही तरीका
रंगत में सुधार - दही स्किन को हल्का करता है और पिग्मेंटेशन को धीरे-धीरे कम करता है, जिससे स्किन की रंगत में सुधार हो सकता है.
डार्क सर्कल करे कम - डार्क सर्कल की परेशानी को कम करने के लिए दही आंखों के आसपास लगाएं. इसमें लैक्टिव एसिड होता है, जिससे डार्क सर्कल कम हो सकते हैं.
झुर्रियां करे कम - दही में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को फ्री रेडिकल डैमेज से बचाते हैं, जिससे झुर्रियां और फाइन लाइन्स की प्रक्रिया धीमी हो जाती है.
पिंपल्स करे कम - दही में नैचुरल एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो स्किन को बैक्टीरिया से बचाते हैं और पिंपल्स कम करते हैं.
स्किन पर लाए ग्लो - दही में मौजूद लैक्टिक एसिड डेड स्किन सेल्स को हटाता है, इससे चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो आ सकता है.
कैसे लगाएं दही? - दही लगाने के लिए सबसे पहले 1 चम्मच दही लें, इसमें चुटकीभर हल्दी और 1 चम्मच बेसन मिक्स करके इसे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के बाद अपना चेहरा साफ कर लें.