घर के आजू-बाजू भी नहीं फटकेंगी छिपकलियां, आजमाएं ये 10 तरीके
छिपकलियों को लहसुन और प्याज की तीखी गंध बिल्कुल पसंद नहीं होती. लहसुन की कलियों को खिड़कियों या दरवाजों के पास रखें, या प्याज के रस को पानी में मिलाकर छिपकलियों के आने-जाने वाले रास्तों पर स्प्रे करें. यह उन्हें तुरंत भगा देगा.
फिनाइल की गोलियों की तेज गंध छिपकलियों को दूर रखती है. इन्हें घर के कोनों, दरारों, या उन जगहों पर बिखेर दें जहां छिपकलियां अक्सर दिखती हैं. नियमित रूप से गोलियां बदलते रहें.
कपूर की गंध छिपकलियों के लिए असहनीय होती है. कपूर की गोलियां या पाउडर को उन जगहों पर रखें जहां छिपकलियां आती हैं, जैसे अलमारियों, कोनों, या दरारों में. आप कपूर को पीसकर भी छिड़क सकते हैं.
नींबू की तेज गंध छिपकलियों को भगाने में कारगर है. नींबू के रस को पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भरें और दीवारों, खिड़की के फ्रेम, या लाइट के आसपास नियमित रूप से छिड़काव करें. यह छिपकलियों को इन जगहों से दूर रखेगा.
नेफ्थलीन बॉल्स को अलमारियों, कोनों, या छिपकलियों के रास्तों में रखें. इनकी गंध छिपकलियों को दूर भगाती है. ध्यान दें कि इन्हें खाने-पीने की चीजों से दूर रखें, क्योंकि ये जहरीली हो सकती हैं.
काली मिर्च का पाउडर पानी में मिलाकर स्प्रे बनाएं और इसे उन जगहों पर छिड़कें जहां छिपकलियां दिखती हैं. इसकी तीखी गंध और जलन छिपकलियों को भगा देती है.
कॉफी पाउडर और तंबाकू को मिलाकर छोटी-छोटी गोलियां बनाएं और इन्हें घर के कोनों या छिपकलियों के रास्तों में रखें. इस मिश्रण की गंध छिपकलियों को दूर रखती है.
अंडे के छिलकों की गंध छिपकलियों को पसंद नहीं होती. छिलकों को साफ करके सुखा लें और दरवाजों, खिड़कियों, या कोनों में रखें. हर कुछ दिनों में इन्हें बदलते रहें.
हरी मिर्च को पीसकर पानी में मिलाएं और इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरकर उन जगहों पर छिड़कें जहां छिपकलियां आती हैं. इसकी तीखी गंध और जलन छिपकलियों को भगाने में मदद करती है.
छिपकलियां ठंडे तापमान को सहन नहीं कर पातीं. ठंडे पानी को स्प्रे बोतल में भरकर दीवारों या छिपकलियों पर छिड़कें. इससे वे तुरंत भाग जाएंगी और बार-बार नहीं लौटेंगी.