हिप में आर्थराइटिस से जूझ रहा है ये सिंगर, ट्रीटमेंट को लेकर कही ये बात
एजेंसी | 03 Jun 2019 03:13 PM (IST)
1
उन्होंने कहा कि मैं खुद को भरोसा दिला सकता हूं कि यह अभी भी रॉक 'एन' रोल है.
2
लियाम ने ट्रीटमेंट के बारे में कहा कि एक्यूपंक्चरिस्ट सुइयां लेकर उन्हें शरीर के अंदर डालता है. एक्यूपंक्चर ठीक है, कम से कम यह सुइयां ही है.
3
'वंडरवॉल' सॉन्ग के सिंगर को पिंडली के दर्द से भी जूझना पड़ रहा है, जिसके लिए वह एक्यूपंक्चरिस्ट की मदद ले रहे हैं.
4
हिप आर्थराइटिस में रोगी को जोड़ों में दर्द और सूजन का सामना करना पड़ता है.
5
गठिया के चलते डॉक्टर्स ने 46 वर्षीय अभिनेता को जॉगिंग कम करने के लिए कहा है.
6
सिंगर लियाम गैलागर ने क्यू मैजगीन को दिए इंटरव्यू, में हाल ही में खुलासा किया है कि वह हिप आर्थराइटिस (गठिया) से जूझ रहे हैं. सभी फोटोः इंस्टाग्राम