लैक्मे फैशन वीक 2018 में जयंती रेड्डी के लहंगे में खूब जच रही हैं शिल्पा शेट्टी
तस्वीरें: फोटोकॉर्प
शिल्पा ने एंबिएंस फैशन वीकेंड 2017 के दौरान कहा, दिल्ली वास्तव में एक फैशन हब है. मेरे लिए जब फैशन की बात आती है, खासकर जब यह इंडियन फैशन के रुझान की बात हो तो कोई भी दिल्ली को मात नहीं दे सकता. मैं व्यक्तिगत रूप से अपनी ट्रेडिशनल ड्रेस पहनने के लिए दिल्ली में खरीदारी का आनंद ले लेती हूं.
पिछले साल ऐसे ही एक फैशन शो में उन्होंने राजधानी दिल्ली के फैशन के बारे में खुलकर अपनी राय दी थी.
इस ड्रेस में शिल्पा काफी अट्रैक्टिव नजर आ रही थीं. साथ उनकी खूबसूरती और अंदाज वहां की रौनक में चार चांद रहा था.
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का मानना है कि फैशन के मामले में दिल्ली और मुंबई के फैशन को कोई हरा नहीं सकता.
42 साल की अभिनेत्री मुंबई में हुए लैक्मे फैशन वीक 2018 में जयंती रेड्डी की नए वेडिंग कलेक्शन लहंगे में शोस्टॉपर रहीं.
शिल्पा शेट्टी ने लैक्मे फैशन वीक 2018 के आखिरी दिन डिजाइनर जयंती रेड्डी के डिजाइन किए हुए कढ़ाई वाले सुनहरे लहंगे में रैंप पर वॉक किया.
तस्वीरों में आप शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को देख सकते हैं.