लैक्मे फैशन वीक: आदर्श की शोस्टॉपर बनीं हिना ख़ान, रैंप वॉक को बताया माइलस्टोन
ABP News Bureau | 03 Feb 2018 01:42 PM (IST)
1
अपने फैंस को तो वे हमेशा ही उम्दा लगती हैं लेकिन कहने वाली बात नहीं है कि इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
2
लैक्मे फैशन वीक में रैंप पर चलने को लेकर हिना का कहना था कि इसके बाद उन्होंने अपने जीवन में एक और मुकाम हासिल कर लिया है.
3
उनकी ये तस्वीरें लैक्मे फैशन वीक से आई हैं.
4
आपको बता दें कि हिना कोलकाता के डिज़ाइनर आदर्श की शो स्टॉपर बनीं.
5
काफी निगेटिव खेलने के बाद भी उन्होंने लाखों फैंस के दिल जीते.
6
हिना के रैंप वॉक के लिए आदर्श ने ये रंग-बिरंगी ड्रेस डिज़ाइन की थी.
7
आपको ये भी बता दें कि हिना शो की आखिरी तीन कंटेस्टेंट्स में शुमार थीं.
8
लेकिन फिर भी आपको बता दें कि आप बिग बॉस के 11वें सीज़न का हिस्सा रहीं हिना खान को देख सकते हैं.
9
तस्वीरों में जो नज़र आ रही हैं वो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.