जानें, किस डांस कंपनी के जुनून ने दी दिव्यांगता को मात
लंदन के candoco contemporary ग्रुप में सभी सद्स्य किसी ना किसी रुप से दिव्यांग हैं लेकिन डांस में बेहतरीन परफॉर्मर हैं. यह candoco contemporary डांस कंपनी अभी अपने नए शो के लिए उत्तरी-लंदन में रिहर्सल कर रहा है. इस ग्रुप में सभी किसी ना किसी रुप से विकलांग हैं. इस ग्रुप में कोई व्हील-चेयर में हैं तो बैसाखी से डांस करता नज़र आता है. ये डांस कंपनी करीब पिछले 25 साल से अस्तित्व में हैं. इस डांस कंपनी ने लंदन में हुए कंसर्ट में कंटम्परेरी डांस कर बेहतरीन परफॉर्मेंस दी और वहां आए सभी दर्शकों का दिल मोह लिया था.
आपको बता दें कि इस डांस कंपनी ने इंडस्ट्री के जानें-मानें कोरियोग्राफरों के साथ काम भी किया है. इस लिस्ट में Stephen petronio, Venezuelan Javier, Rachid Ouramdane जैसे नाम शामिल हैं.
साथ ही सोसाइटी में अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं.
इसके बाद फ्रेंच डांसर लॉरा पेटेय जो जन्म से ही उनका उलटा हाथ नहीं हैं. वो बताती हैं कि जिस दिन से कानडोको को सक्सेस मिली हैं उस दिन से मुझे लगा कि विकलांग लोग बहुत कुछ कर सकते हैं.
ग्रुप की को-डायरेक्टर बेन राइट ने कोरियोग्राफी में पूरे 30 साल बिताने के बाद इस ग्रुप को ज्वाइन किया.
ग्रुप के दूसरे सद्स्य जोएल ब्राउन कहते हैं कि हमारे ग्रुप दूसरे से कई माइनों में अलग है क्योंकि हम हमेशा नया करने में विश्वास रखते हैं. जोल ब्राउन खुद एक विकलांग व्यक्ति हैं और वो भी व्हील चेयर के सहारे डांस करते हैं. बता दें कि जब वो 9 साल के थे तभी उन्हें कार दुर्घटना में शरीर में कुछ ऐसा हुआ कि उनके शरीर को लकवा मार गया था.
साल 1991 में candoco की स्थापना हुई जिसे सिर्फ दिव्यांगों के लिए खोला गया. इस ग्रुप में सभी किसी ना किसी तरीके से शरीरिक रुप से अक्षम हैं. इनके डांस से पता चलता है कि ये किसी स्टार्स से कम नहीं हैं.
इनका यह एक अलग तरीके का डांस है जिसमें सात सदस्यों ने कानडोको डांस से अपनी परफॉर्मेंस देते हैं. टीम के सदस्य डेविड क्लार्क ने बताया कि अपने अंग का इस्तेमाल अच्छे तरीके से करते हैं तो आप को पता चलता है कि आप का शरीर कितना अद्भुत है.