मॉडल दोस्त के नक्शे कदम पर चल रही हैं ये सोशल मीडिया पर्सनालिटी
जन्मदिन के मौके पर भी लीह अपनी दोस्त और फेमस मॉडल बेला हैडिड के साथ नजर आईं थी. इस दौरान दोनों ने बिकिनी में बोल्ड फोटोशूट इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
न्यूयार्क शहर के बारुच कॉलेज से बिजनेस की पढ़ाई करने वाली लीह का ये खूबसूरत अंदजा फैंस को भी खूब पसंद आता है. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
लीह को एनिमल काफी पसंद है यही वजह है कि वे सफेद बिकिनी में अपने पैट के साथ नजर आ रही हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
खास बात ये है कि लीह बिकिनी में समुद्र किनारे (बीच) स्टाइलिश फोटोशूट करवाने के लिए मशहूर हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
बता दें कि उनका जन्म 06 जुलाई 1994 को न्यूयार्क में हुआ था. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
24 साल की लीह ने तीन दिन पहले ही अपना जन्मदिन मनाया है. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
किसी दूसरी अमेरिकन एक्ट्रेस और मॉडल की तरह ही लीह मैककार्थी अक्सर बोल्ड अंदाज में नजर आती हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
ये तस्वीर अमेरिकन सुपर मॉडल लीह मैककार्थी की है. लीह की पहचान सोशल मीडिया पर्सनालिटी के रुप में भी है. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)