OMG! टैंपोन के इस्तेमाल से इस मॉडल को खोने पड़े अपने पैर
आज लॉरेन आर्टिफिशियल पैरों से अपने करियर के मुकाम पर हैं. लॉरेन अब कई एंजेसी और कंपनियों के लिए काम करती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
पूरी बॉडी को सेफ करने के लिए लॉरेन को बाद में दूसरा पैर भी कटवाना पड़ा. लॉरेन ने अपनी आपबीती इंस्टाग्राम पर 2012 में शेयर की थी. फोटोः इंस्टाग्राम
पैर काटने के बाद लॉरेन जब हॉस्पिटल से निकली तो 37 किलो अधिक वजनी थी. दरअसल, लॉरेन की बॉडी में इंफेक् न पूरी तरह फैल गया था. फोटोः इंस्टाग्राम
अगले दिन सुबह लॉरेन को हॉस्पिटल में एडमिट करवाना पड़ा. जहां उनकी कंडीशन काफी वर्स्ट हो गई थी. कंडीशन ये हो गई थी कि लॉरेन को अपने पैर और जिंदगी में से एक चीज को चुनना था. फोटोः इंस्टाग्राम
जब लॉरेन टैंपोन को रिमूव करना भूल गई तो उसे गैंग्रीन नामक समस्या हो गई. दरअसल, दिनभर थके होने के कारण सुबह यूज किए गए टैंपोन को लॉरेन एक दिन हटाना भूल गई. फोटोः इंस्टाग्राम
इस सिंड्रोम के होने से पहले लॉरेन के सीधे पैर ने काम करना बंद किया. इसके बाद लेफ्ट टोज ने और दोबारा पीरियड्स आने के बाद लॉरेन को दोनों पैर खोने पड़े. फोटोः इंस्टाग्राम
लॉरेन ने 2012 में दुनिया के सामने अपनी कहानी बताई. लॉरेन के बताया कि वो टैंपोन के कारण टॉक्सिक शॉक्स सिंड्रोम का शिकार हो गई थी. फोटोः इंस्टाग्राम
इस सिंड्रोम के चलते लॉरेन को अपने दोनों पैर खोने पड़े. फोटोः इंस्टाग्राम
लॉरेन को बेहद रेयर डिजीज हुई थी जिसे टॉक्सिक शॉक्स सिंड्रोम के नाम से जाना जाता है. फोटोः इंस्टाग्राम
दरअसल, एक मॉडल लॉरेन वैसर ने टैंपोन का आठ घंटे से अधिक इस्तेमाल किया. नतीजन उसे अपने पैर कटवाने पड़े. जाने क्या था पूरा माजरा. फोटोः इंस्टाग्राम
बहुत सी महिलाएं हैं जो पीरियड्स के दौरान पैड्स के इस्तेमाल के बजाय टैंपोन का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन क्या आप जानते टैंपोन का अधिक देर तक इस्तेमाल करना आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. आज हम आपको एक ऐसे ही मामले के बारे में बताने जा रहे हैं. फोटोः इंस्टाग्राम