इस कंपनी ने दावा किया, इस अंडे के इस्तेमाल से 3 साल तक बचेगा सर्फ का पैसा
वॉशिंग मशीन लगाने के बाद आपको इस एग को कपड़ों के ऊपर डालना है. इसके बाद आप इसका कमाल देखिए.
आपको शायद यकीन ना हो, लेकिन ये सच है कि एक कंपनी ने ऐसा एग बनाया है जिसके इस्तेमाल से आपको 3 साल तक डिटर्जेंट इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सभी फोटोः इंस्टाग्राम
इस एग को बनाने से पहले ध्यान रखा गया कि हर सप्ताह एक परिवार में कम से कम तीन लोड कपड़ों के धुलते हैं. यानि 156 लोड एक साल में. तो ऐसे में आप सोचिए कितने सर्फ के पैसे बचा पाएंगे. ये एग एमेजोन पर मौजूद है जिस पर लोगों ने खूब रिव्यू दिए हुए हैं.
इस एग को इकोएग लॉन्ड्री एग नाम दिया गया है.
ये एग 54 वॉश, 210 वॉश और 720 वॉश के लिए अलग-अलग रूपयों में मौजूद है.
इस एग में आपको सिर्फ व्हाआट पैलेट्स को बदलना है वो भी तक जब वे ओरिजनल क्वांहटिटी से आधे रह जाएं. इसको इस्तेमाल करने वाले बहुत से लोगों ने बताया कि 72 वॉश के बाद व्हाइट पैलेट बदलने की जरूरत पड़ती है.
इस एग में व्हाइट और ब्लैक मिनरल्स पैलेट्स हैं. व्हाइट पैलेट्स घुल जाते हैं और ब्लैक परमानेंट रहते हैं.
ये एग एक बार में 720 बार धुलाई कर सकता है.
जीनियस कॉम्पेक्ट एग नॉनटॉक्सिक, फॉस्फेट-फ्री और हाइपोएलर्जेनिक है. ये एन्वायरन्मेंट और आपकी स्किन दोनों के लिए अच्छा है.
इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं है बल्कि 743 रूपए है.