जिम से ब्यूटी पार्लर तक, हर तरफ छाई हैं मलाइका अरोड़ा ख़ान!
उनके डांसे के टैलेंट का अंदाज़ा आप इससे भी लगा सकते हैं कि इंडियाज़ गॉट टैलेंट और झलक दिखला जा जैसे शोज़ को उन्होंने जज भी किया है.
43 साल की मलाइका के लुक और फिटनेस की वजह से उनकी शक्ल देखने वालों के लिए उनकी उम्र का अंदाज़ा लगाना मुश्किल हो जाता है.
उनकी ये ताज़ा तस्वीरें मुंबई से आई हैं, जिनमें वे स्पोर्ट्स वियर में तो जिम जाती दिख रही हैं. वहीं बाकी तस्वीरों में पार्लर से लौटती नज़र आ रही हैं.
अपने पति, सलमान के बड़े भाई अरबाज़ ख़ान से रिश्तों में तल्खी के दौर से गुज़र रहीं मलाइका डांस और फिटनेस की दीनावी हैं.
तस्वीरों में आप सलमान ख़ान की भाभी और दिग्गज कोरियोग्राफर मलाइका अरोड़ा ख़ान को देख सकते हैं.
जिस एक जगह उनका हाथ तंग रहा है वो है एक्टिंग क्योंकि उन्होंने जिन फिल्मों में अभिनय किया है वे फिल्में बुरी तरह पिटी हैं.
सोशल मीडिया पर भी वे किसी से कम फेमस नहीं हैं और इसका अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इंस्टाग्राम पर उनके 3.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
वहीं उनका 14 साल का एक बेटा अर्हान ख़ान भी है लेकिन फिर वही बात कि उनकी पर्सनैल्टी देखकर आप इसका अंदाज़ा नहीं लगा सकते कि उनका इतना बड़ा बेटा भी है.
अक्सर वे अपनी ऐसी तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं जिनमें वे जमकर एक्सरसाइज़ करती नज़र आती हैं.
मुन्नी बदनाम हुई और छैय्या-छैय्या जैसे मलाइका के आइटम सॉन्ग्स ने देशभर को झूमने पर मजबूर किया है.