सामने आईं ऋतिक-लीज़ा के वोग फ़ोटोशूट की ताज़ा तस्वीरें
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं. उनकी बॉडी शेप देख कर ही आप अंदाजा लगा लेंगे कि वो जिम में किस हद तक पसीना बहाते हैं. अपनी इसी फिटनेस की एक झलक ऋतिक ने ‘वॉग’ मैगजीन के कवर पेज पर दिखाई है. उसी सीरीज़ की ये एक और नई तस्वीर सामने आई है
लीजा हेडन ने हाल ही में अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी रचाई है.
lisa2 ‘वॉग’ के कवर पेज पर ऋतिक के साथ एक्ट्रेस लीजा हेडन भी हैं. लीजा की फिटनेस भी शानदार लग रही है.
वॉग की इस कवर फोटो को Errikos Andreou ने क्लिक किया है. और स्टाइल अनायता श्रॉफ अदजानिया का है.
लेकिन ऋतिक के साथ लीजा की ये तस्वीर हॉटनेस के सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है.
वॉग’ मैगजीन ने अपने 10वें साल की शुरुआत ऋतिक और लीजा की इस दिलचस्प तस्वीर के साथ की है.
लीजा हेडन अपने फैंस के लिए अक्सर इस तरह की हॉट तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.