सिंगर पोलिना बिकनी में ढा रही हैं कहर, देखें तस्वीरें
बता दें कि इसी शो के बाद पोलिना के करियर को नई पहचान मिली. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
31 साल की पोलिना का जन्म साल 1987 में रूस के मास्को में हुआ था. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
पोलिना गगारिन सिंगर होने के साथ-साथ एक रशियन मॉडल भी हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
पोलिना रशिया के मशहूर टीवी सिंगिंग कंपटीशन में अपनी आवाज से सबको मदहोश कर चुकी हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
सिगंर पोलिना अक्सर बिकिनी में अपनी तस्वीर शेयर करने के लिए मशहूर हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
यही वजह है कि सोशल मीडिया पर पोलिना की बिकनी वाली तस्वीर आम तौर पर वायरल होती रहती है. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
अपनी ताजा तस्वीर में पोलिना बेहद खास नजर आ रही हैं. काला चश्मा और ग्रीन पत्ते की मूंछ के साथ दिख रही हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
पोलिना की इस खास तस्वीर को देखकर फैंस भी खूब लुत्फ ले रहे हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
रशियन सिंगर पोलिना गगारिन इन दिनों इंटरनेट पर खलबली मचा रही हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)