लैक्मे फैशन वीक की पार्टी में पहुंचीं लारा दत्ता
ABP News Bureau | 04 Feb 2017 02:04 PM (IST)
1
2
3
4
देखें बाकी की तस्वीरें-
5
वे दिग्गज टेनिस प्लेयर महेश भूपति से शादी करके सेटल हो गई हैं.
6
लेकिन उनका भी फिल्मी करियर एक और ब्यूटी क्वीन सुष्मिता सेन जैसा काफी कमज़ोर रहा.
7
वे आधा दर्जन के करीब फिल्मों का हिस्सा रहीं हैं.
8
हाल ही में लारा फिल्म अज़हर में नज़र आई थीं.
9
साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली लारा दत्ता ने फिल्म अंदाज़ से अपना करियर शुरू किया था.
10
एक दौर में बॉलीवुड डीवा रहीं लारा दत्ता लैक्मे फैशन वीक की पार्टी में पहुंची.