Lamborghini ने भारत में उतारी अपनी पहली सुपर SUV, कीमत रखी 3 करोड़ रुपये
एबीपी न्यूज़ | 12 Sep 2018 04:19 PM (IST)
1
कंपनी का मानना है कि उरस भारतीय बाजार में धामाल मचा सकती है जिससे इसकी बिक्री में दो से तीन फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. तस्वीर: लैंबोर्गिनी
2
उरस में क्रोम फिनिश क्वाड एकस्हॉस्ट, बाहरी की तरफ ब्लैक बिट्स और रेड ब्रेक कैलिपर्स शामिल हैं. तस्वीर: लैंबोर्गिनी
3
इस एसयूवी की हाईस्पीड 305 प्रति किलोमीटर है और 0-100 किलोमीटर की रफ्तार सिर्फ 3.6 सेकेंड में पकड़ लेती है. तस्वीर: लैंबोर्गिनी
4
लैंबॉर्गिनी 'उरस' तब से कार मार्केट में है जब से कंपनी ने अपनी पहली एसयूवी एलएम002 साल 1986 से 1993 के बीच बाजार में उतारी थी. तस्वीर: लैंबोर्गिनी
5
इटालियन सुपरस्पोर्ट्स कारमेकर कंपनी लैंबोर्गिनी ने भारत में अपनी पहली सुपर एसयूवी 3 करोड़ से ऊपर की कीमत पर बाजार में उतारी है. इस एसयूवी का नाम 'उरस' रहने वाला है. तस्वीर: लैंबोर्गिनी