Lakme Fashion Week 2017: मशहूर सिंगर सोना ने दिखाया हॉटनेस का जलवा
ABP News Bureau | 06 Feb 2017 10:03 AM (IST)
1
40 साल की जानी-मानी बॉलीवुड सिंगर सोना मोहापात्रा ने लैक्मे फैशन वीक के दौरान रैंप पर चहलकदमी की.
2
उन्होंने ओडिया के बहुत ही फेसम रीजनल सॉन्ग रंगबाती को कोक स्टूडिओ में गाकर उसे देशभर का फेवरिट बना दिया.
3
फिल्मों के लिए गाने के अलावा सोना देश और दुनियाभर में लाइव परफॉर्मेंस भी करती रहती हैं.
4
17 जून 1976 को जन्मी सोना ओडिशा से हैं.
5
सोना को फिल्म फुकरे के गाने अंबरसरिया और आई हेट लव स्टोरी के बहारा जैसे गानों के लिए जाना जाता है.