लक्मे फैशन वीक 2017: इस अंदाज में जलवे बिखेरती दिखीं नरगिस फाखरी
ABP News Bureau | 21 Aug 2017 11:11 AM (IST)
1
नरगिस ने फैशन डिजाइनर अनुश्री रेड्डी के लिए रैंप पर शोजस्टॉपर तौर पर अपना प्रजेंटेशन दिया.
2
बता दें नरगिस के इस आगाज की हर जगह चर्चा हो रही हैं.
3
कुछ दिनों पहले उन्होंने ट्विटर पर इस खबर की घोषणा कि वह 19 अगस्त को रैंप पर जलवे बिखेरते नजर आएंगी.
4
इस फैशन इवेंट में रीतू कुमार, मसाबा गुप्ता, मनीष मल्होत्रा, राहुल मिश्रा, गौरांग, फाल्गुनी और शेन पीकॉक जैसे दिग्गजों ने अपने-अपने कलेक्शन पेश किए.
5
बता दें कि पांच दिन चले इस प्रोग्राम को मुंबई के सेंट रेगिस होटल में आयोजित किया गया जिसका कल आखिरी दिन था.
6
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 19 अगस्त को लक्मे फैशन वीक में मेरी पसंदीदा डिजाइनर अनुश्री रेड्डी के लिए ग्रीस से आने के लिए उत्सुक हूं. मिलते हैं.
7
अभिनेत्री नरगिस फाखरी लक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2017 में कुछ इस अंदाज में अपना जलवा बिखेरा.