नए फोटोशूट में छा गईं काइली मिनॉग
ABP News Bureau | 11 Feb 2017 02:55 PM (IST)
1
एक अन्य तस्वीर में मिनॉग (48) काले रंग का ब्लेजर और ब्लू जींस पहने हुए विभिन्न रंगों के फ्रेम के चश्मों में पोज दे रही हैं.
2
मिनॉग के चश्मे के इस ब्रांड से जुड़ने की घोषणा उनके मंगेतर के साथ हुए अलगाव की पुष्टि के एक हफ्ते बाद हुई है.
3
'स्पिनिंग अराउंड' की सिंगर भूरे रंग के फ्रेम का चश्मा पहने नजर आ रही हैं.
4
सिंगर ने एक ऑप्टिकल कंपनी के लिए फोटोशूट करवाया है, जिसमें वह जलवे बिखेर रही हैं. वेबसाइट 'एसशोबिज डॉट कॉम' के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई सिंगर ने ऑप्टिकल (चश्मे) कंपनी स्पेकसेवर्स के लिए क्रीम रंग के सैटिन नाइट ड्रेस में फोटोशूट कराया है.
5
सिंगर काइली मिनॉग अपने मंगेतर जोशुआ सास से हुए अलगाव की तकलीफ को भूलकर जीवन में आगे बढ़ चुकी हैं और इस बात की तस्दीक उनकी हालिया फोटोशूट ने कर दी है.