बच्ची को जन्म देने के बाद बिकनी में हॉलीडे मनाती नजर आई किम की छोटी बहन
इस मैग्जीन में काइली ने जहां एक तस्वीरें में पैंट नहीं पहनी वहीं दूसरी में वे ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में मदहोश करने वाले लुक्स दे रही हैं.
किम कार्दाशियन और उनकी बहनें अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं. इस बार चर्चा में है किम की छोटी बहन और इंटरनेशनल रिएलिटी स्टार काइली जेनर.
इन तस्वीरों को देखकर लगता है कि काइली अब बच्ची को जन्म देने के बाद पूरी तरह से काम पर लौट आई हैं.
फरवरी में काइली ने एक बेटी को जन्म दिया था. अब काइली अपनी बेटी के साथ बाहमास में छुट्टियां मनाती नजर आईं.
फोटोः इंस्टाग्राम
काइली ने अपने इंस्टाग्राम पर भी अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं.
इतना ही नहीं, काइली ने इवनिंग स्टैंडर्ड मैग्जीन के लिए भी हॉट फोटोशूट करवाया है जिसकी तस्वीरें इंस्टा पर पोस्ट की हैं.
20 वर्षीय काइली यहां अपने प्रेमी संग रेड स्विमसूट में मस्ती करती नजर आईं.