प्रेमी संग नहाते हुए तो कहीं लिपलॉक करते इस हसीना ने पोस्ट की ये हॉट तस्वीरें, सोशल मीडिया पर हो रही हैं वायरल, देखें
मशहूर रैपर ट्रैविस स्कॉट का आज जन्मदिन है. इस मौके पर काइली ने उनके साथ बेहद निजी पलों की तस्वीरें पोस्ट की हैं.
हालांकि इसके अलावा भी कुछ ही दिन पहले काइली प्लेन से उतरते हुए ट्रैविस के साथ लिपलॉक करती हुईं दिखी थीं. जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
अमेरिकन स्टार काइली जेनर की आए दिन सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियोज वायरल होती रहती हैं. एक बार फिर काइली जेनर की अपने प्रेमी संग कई निजी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. सभी फोटोः इंस्टाग्राम
बताते चलें काइली दुनिया की सबसे यंग 21 वर्षीय बिलियनेयर हैं. 21 वर्षीय रियलिटी टीवी स्टार काइली कॉस्मेटिक्स की फाउंडर हैं.
इसके अलावा काइली ने ट्रैविस के साथ पूल में नहाते हुए भी बेहद हॉट अंदाज में तस्वीरें पोस्ट की थी जिसे लाखों फैंस ने पसंद किया था.
इन तस्वीरों में काइली कहीं बेटी और प्रेमी संग नजर आ रही हैं तो कहीं अपने प्रेमी संग रोमांटिक पल बिता रही हैं.
इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए काइली ने अपने प्रेमी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है तुम मेरे साथी, फ्रेंड, पुत्र और पिता के रूप में पूर्ण हो. मेरी असल जिंदगी का बेस्टी और पति सब तुम ही हो. मैं तुमसे प्यार करती हूं और मुझे तुम पर गर्व है.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए काइली ने ये भी लिखा है कि यहां आसपास की सभी चीजों को भूलकर एक बार फिर इंटीमेट होते हैं और दूसरे बच्चे की प्लानिंग करते हैं.