प्रेग्नेंसी के बाद अब वापिस बिकिनी फिगर चाहती है ये हीरोइन
बताते चलें, काइली ने कुछ दिन पहले ही अपनी बेटी की सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से डिलीट कर दी थी और दोबारा बेटी की तस्वीरें पोस्ट ना करने की कसम खाई है. फोटोः इंस्टाग्राम
दरअसल, काइली ने अपनी बहन के साथ मिलकर कॉस्मेटिक रेंज लॉन्च की है जो कि खूब पॉपुलर हो रही है. फोटोः इंस्टाग्राम
आपको बता दें, हाल ही में फोर्ब्स मैग्जीन ने काइली को सबसे यंग बिल्यनेयर का खिताब दिया है. फोटोः इंस्टाग्राम
काइली अपनी बच्ची के जन्म के बाद भी अपनी बॉडी को खूब पसंद करती हैं. लेकिन अब वे चाहती हैं उनकी बॉडी टोन में आ जाए और उन्हें डिफरेंट फील करवाए. फोटोः इंस्टाग्राम
अब काइली अपनी बहन के साथ फिटनसे रूटीन अपना रही हैं ताकि उसी की तरह फिट हो जाएं. फोटोः इंस्टाग्राम
काइली को फिटनेस की इंस्पिरेशन अपने परिवार से मिली है. फोटोः इंस्टाग्राम
अब फिटनेस मेंटेन करने के लिए काइली ने अपना नया रूटीन बनाया है. फोटोः इंस्टाग्राम
लेकिन पहली बार वे अब अपनी फिगर के मेंटेन करने का काम कर रही है. फोटोः इंस्टाग्राम
दरअसल, 20 वर्षीय काइली पहले फिटनेस को लेकर इतनी सजग नहीं थी. फोटोः इंस्टाग्राम
अब काइली वापिस बिकिनी फिगर में आना चाहती है, इसके लिए वे खूब मेहनत भी कर रही है.
रियलिटी स्टार काइली जेनर को अपनी पहली बच्ची स्टोर्मी को जन्म दिन 6 महीने हो चुके हैं. फोटोः इंस्टाग्राम