किम कर्दाशियां की बहन ने बेटी को जन्म दिया
ABP News Bureau | 05 Feb 2018 12:25 PM (IST)
1
इस वीडियो क्लिप के अंत में काइली ने अपनी नन्हीं परी की एक झलक भी साझा की.
2
हालांकि, काइली ने फिलहाल अपनी बेटी के नाम का खुलासा नहीं किया है. सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा, मेरी सुंदर और स्वस्थ्य बच्ची ने एक फरवरी को जन्म लिया. मैं इस वरदान को साझा करने का और इंतजार नहीं कर सकती.
3
'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के अनुसार, रियलिटी स्टार (20) ने इंस्टाग्राम पर रविवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने व उनके प्रेमी ट्रेविस स्कॉट ने कई महीनों के कयासों के बाद एक बेटी का स्वागत किया है.
4
इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने यूट्यूब पर 'टू आवर डॉटर' शीर्षक से करीब साढ़े 11 मिनट का एक वीडियो भी साझा किया है.
5
रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर ने अपने पहले बच्चे के रूप में एक बेटी को जन्म दिया है.