19 साल का फर्क है इन दोनों बहनों में, लेकिन लगती हैं ट्विंस
एबीपी न्यूज़ | 21 Apr 2018 03:16 PM (IST)
1
कार्दाशियन बहनों के बारे में तो आपने पढ़ा होगा? आज हम आपको 20 वर्षीय काइली जेनर और 39 वर्षीय कर्टनी कार्दाशियन के बारे में बता रहे हैं.
2
कर्टनी और काइली को इस प्रोजेक्ट पर काम करते हुए 1 साल हुआ है.
3
फोटोः इंस्टाग्राम
4
कर्टनी ने इस कॉस्मेटिक कलेक्शन को एनाउंस करते हुए कहा कि वे इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित हैं.
5
इस फोटोशूट की खासबात ये है कि दोनों को देखकर नहीं कहा जा सकता कि इनमें 19 साल का फर्क है. दोनों ट्विंस लग रही हैं.
6
इस फोटोशूट में दोनों ने अपनी कॉस्मेनटिक न्यू रेंज पेश की है.
7
कार्दाशियन परिवार से ताल्लु्क रखने वाली इन दोनों मॉडल्स ने हाल ही में एक शूट करवाया है.