In Pics: तलाक के बाद और भी ज्यादा बिंदास लाइफ जीने लगी हैं 'कुमकुम', 40 की उम्र में दिखाए ऐसे जलवे
अभिनेत्री जूही परमार ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीर पोस्ट की हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. आगे की स्लाइड्स में देखिए जूही की ये तस्वीरें. (Photo Credit: @juhiparmar Instagram)
इन तस्वीरों में जूही समंदर किनारे रेत पर वन पीस ड्रेस पहने चील करती दिखाई दे रही हैं. (Photo Credit: @juhiparmar Instagram)
बता दें कि जूही की उम्र 40 साल है वो तलाकशुदा है, जूही ने अपने पति से साल 2018 में तलाक ले लिया था. (Photo Credit: @juhiparmar Instagram)
फैंस को जूही का ये कूल आंजाद काफी पसंद आ रहा है, इसके साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट बॉक्स में जूही की खूब तारीफें कर रहे हैं. (Photo Credit: @juhiparmar Instagram)
जूही परमार टेलीविजन सीरीयल 'कुमकुम' से खूब मशहूर हो गई थी. इस सीरीयल में जूही ने कुमकुम का किरदार निभाया था. (Photo Credit: @juhiparmar Instagram)
वेस्टर्स हो या ट्रेडिशनल जूही हर लुक में परफेक्ट लगती हैं. (Photo Credit: @juhiparmar Instagram)
सिंगल मदर के तौर 0जूही काफी शानदार तौर पर बेटी की परवरिश कर रही हैं. (Photo Credit: @juhiparmar Instagram)
बता दें कि जूही ने हाल ही में अपनी बेटी का जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. तलाक के बाद बेटी की कस्टडी जूही के पास ही है. (Photo Credit: @juhiparmar Instagram)