तरुण तहलियानी के लिए शोस्टॉर बनीं कृति सनोन
ABP News Bureau | 03 Feb 2018 12:29 PM (IST)
1
आपको बता दें कि क़ति की पिछली दो फिल्में राब्ता और बरेली की बर्फी लोगों को काफी पसंद आई थीं.
2
तरुण के का डिज़ाइन आउटर स्पेस से प्रेरित था.
3
इस दौरान क़ति ने इस रंग बिरंगे लहंगे में रैंप पर वॉक किया.
4
आपको बता दें कि कृति दिग्गज फैशन डिज़ाइनर तरुण तहलियानी के लिए शो स्टॉपर बनीं.
5
ये तस्वीरें लैक्मे फैशन वीक से ही आई हैं.
6
और जब सब ही ऐसा कर रहे हैं तो कृति पीछे क्यों रहतीं.
7
सिने जगत के तमाम दिग्गज इस दौरान रैंप पर अपनी छटा बिखेर रहे हैं.
8
आपको बता दें कि फैशन का सबसे बड़ा मेला लैक्मे फैशन वीक अपने शिखर पर है.
9
तस्वीरों में आप हिंदी सिनेमा में तेज़ी से अपने पैर जमा चुकी अदाकारा कृति सनोन को देख सकते हैं.