Krishna Janmashtami 2020: छोटे पर्दे पर इन एक्टर ने निभाया था श्री कृष्ण का किरदार
पूरे देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है और टीवी पर प्रसारित हर माइथोलॉजिकल शो भगवान श्री कृष्ण के किरदार के बिना अधूरा है. भगवान कृष्ण के हर रूप को पसंद करते हैं. चाहे वो उनका बाल रूप हो या फिर युवा रूप. यही वजह है कि समय-समय पर टीवी पर हम इस किरदार को कई बार देख चुके हैं और तो और इनमें से कुछ कलाकारों को सच में भगवान समझकर पूजा करने लगे थे.
नीतीश भारद्वाज ने बी आर चोपड़ा के 'महाभारत' में भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभाया था. उस समय उनकी उम्र 23 साल थी. इस एक किरदार ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था. जब 'महाभारत' का प्रसारण होता था उस दौरान नीतीश भारद्वाज की लोकप्रियता इस कदर बढ़ गई कि वो जहां कहीं भी जाते लोग उनके पैर छूते थे.
रमानंद सागर के कृष्णा में स्वप्नल जोशी को भगवान कृष्ण का किरदार निभाया. 'श्री कृष्णा' में स्वप्निल जोशी ने युवा कृष्ण का रोल किया था. भगवान श्रीकृष्ण के किरदार में स्वप्रिल को भी लोगों ने पसंद किया. स्वपनिल छोटे पर्दे पर कई कॉमेडी शोज में नजर आ चुके हैं.
साल 2013 में आई में श्री कृष्ण और भगवान विष्णु के किरदार में सौरभ राज जैन नजर आए थे. आज के दौर में कृष्ण के रोल में सौरभ राज जैन एक मशहूर चेहरा हैं. कृष्ण के रूप में सौरभ को इस शो से बहुत अच्छी पहचान मिली.
विशाल करवाल टीवी इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना नाम हैं. विशाल ने 'द्वारकाधीश' में भगवान कृष्ण का रोल अदा किया था. इसके अलावा 'परमावतार' में भी वो कृष्ण ही बने नजर आए थे.
'श्री कृष्णा' में सर्वदमन डी बनर्जी ने रामानंद सागर के धारवाहिक 'श्री कृष्ण' में कृष्ण का किरदार निभाया था. उनकी मोहक मुस्कान को भला कौन भूल पाया है. सर्वदमन ने अब इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और वो ऋषिकेश में योग सिखाने का काम करते हैं.