श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2018: पावन त्योहार पर जानिए पूजा करने का सही समय
इस दिन राहुकाल का भी प्रभाव रहने वाला है. इसका समय सुबह के 07:37 बजे से 09:11 बजे तक होगा. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
साथ ही इस दिन अमृत काल का सही समय शाम के 04:59 से 06:32 बजे तक होने वाला है. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
जन्मदिन के मौके पर अभिजीत काल यानी शुभ समय सुबह के 11:55 से 12:45 बजे तक रहने वाला है. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
श्रीकृष्ण के जन्मदिन पर यमगंड काल का उचित समय सुबह के 10:40 से दोपहर के 12:20 बजे तक रहेगा. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
वहीं गुलिक काल का समय दोपहर के 01:54 से 03:28 बजे तक रहेगा. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
इसके साथ ही दुमुहूर्त का दूसरा समय शाम के 03:15 से 04:06 बजे तक रहने वाला है. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
मंगल काम करने का दुमुहूर्त समय दोपहर के 12:45 से दोपहर के 01:35 बजे तक रहेगा. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
श्रीकृष्ण का जन्मदिन भाद्रपद महीने के कृष्णपक्ष के अष्टमी के मध्यरात्रि को होता है. अनुमान के मुताबिक तो श्रीकृष्ण का जन्म 3156 ईसा पूर्व माना गया है. श्रीकृष्ण का जन्मदिन इस बार 2 सितंबर को और बाकी लोग 3 सितंबर को मनाएंगे. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
देश भर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. वहीं इस बार श्रीकृष्ण की 5245वीं जयंती मनाई जाएगी. श्रीकृष्ण को प्यार से भक्त नटखट नंदलाल, राधा के श्याम और भगवान श्रीकृष्ण पुकारते हैं. श्रीकृष्ण का जन्मदिन मंदिरों में ही नहीं बल्कि देश के हर घर में मनाया जाता है. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज