श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2018: जानिए, किस तारीख को मनाया जाएगा यह खास त्योहार
इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2 सितंबर और 3 सितंबर को मनाई जाएगी. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
श्रीकृष्ण का जन्मदिन का जश्न दो दिन मनाया जाता है और भगवान श्रीकृष्ण मानवता के लिए प्रेरणा भी हैं. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
बता दें कि कंस और देवकी भोज वंश के भाई-बहन थे. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
श्रीकृष्ण का प्रमुख वंश यदु है और उनकी उपवंश वृष्णि है. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
दुष्यंत पुरु वंश में हुए, दुर्योधन पुरु वंश की संतान हैं. वहीं यदु से जो वंश आगे बढ़ा उसके कुछ उपवंश हैं. इसके साथ ही मधु, सतवत, वृष्णि, अंधक, कुकुर और भोज यदु वंश के उपवंश हैं. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
ययाति ने अपना पूरा राज पुरू को दे दिया था. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
ययाति के पांच पुत्र थे जिसमें से पहले पुत्र यदु, दूसरे पुत्र तुर्वसु, तीसरे पुत्र द्रुहु, चौथे पुत्र अणु, पांचवे और आखिर पुत्र पुरु थे. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
श्रीकृष्ण की वंशावली पुरुरवा, आयु, नहुष, ययाति से ताल्लुक हैं. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
श्रीकृष्ण का जन्मदिन भाद्रपद महीने के कृष्णपक्ष के अष्टमी के मध्यरात्रि को होता है. अनुमान के मुताबिक तो श्रीकृष्ण का जन्म 3156 ईसा पूर्व माना गया है. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन त्योहार पूरे देश भर में मनाया जाता है. इस बार श्रीकृष्ण की 5245वीं जयंती मनाई जाएगी. उनको प्यार से भक्त नटखट नंदलाल, राधा के श्याम और भगवान श्रीकृष्ण पुकारते हैं. श्रीकृष्ण का जन्मदिन मंदिरों में ही नहीं बल्कि देश के हर घर में मनाया जाता है. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज