पार्टी के दौरान ट्रांसपेरेंट टॉप में यैलो नियोन ब्रा चमकाती नजर आई किम की बहन कॉर्टनी कर्दाशियां
उनकी दोस्त लारसा इस मौके पर ब्लू कलर की प्रिंटेड शॉर्ट्स और बैकलेस टी-शर्ट में दिखीं. तस्वीर इंस्टाग्राम
वहीं खबरों की मानें तो महीने भर पहले बॉक्सर यूनस के साथ उनका ब्रेकअप हो गया है. तस्वीर: इंस्टाग्राम
वहीं इस मौके पर उनके साथ बास्केटबॉलर स्कॉटी पिपेन की पत्नी लारसा उनके साथ देखी जा सकती हैं. तस्वीर इंस्टाग्राम
इस ड्रेस में वे काफी हॉट लग रही थीं. तस्वीर: इंस्टाग्राम
इस तस्वीर में कॉर्टनी पार्टी के बाद बाहर निकलते हुए दिख रही हैं. तस्वीर: इंस्टाग्राम
कॉर्टनी अभी 39 साल की हैं. तस्वीर: इंस्टाग्राम
इस दौरान कॉर्टनी येलो कलर की नियॉन ब्रा के ऊपर ट्रांसपेरेंट टॉप में दिखीं. तस्वीर: इंस्टाग्राम
जब दोनों इस ट्रिप से वापस लौटे थे तो उसके बाद दूसरे वेकेशन पर यूनस अकेले चले गए जिस पर कॉर्टनी को गुस्सा आ गया. फिर कॉर्टनी ने उनसे अलग होने का फैसला कर लिया. तस्वीर: इंस्टाग्राम
कॉर्टनी को कुछ महीने पहले ब्वॉयफ्रेंड यूनस बेंडजिमा के साथ इटली में छुट्टियां मनाते देखा गया था. तस्वीर: इंस्टाग्राम
हाल ही में टीवी स्टार कॉर्टनी कर्दाशियां मेडो रेस्टोरेंट में अपनी दोस्त के साथ एंजॉय करती दिखीं. तस्वीर: इंस्टाग्राम