दर्दनाक तस्वीरें: कोलकाता में पुल गिरा, कई लोगों के मरने की आशंका
मौके पर कोलकाता पुलिस भी पहुंच गई है.
कई लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
सीएम ने आगे बताया कि राहत कार्य हमारी प्राथमिकता है.
पुलिस ऑफिसर के मुताबिक, छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
माजेरहाट पुल के टूटने से यह हादसा हुआ है.
कोलकाता के तारातला में आज पुल गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. पिछले कई दिनों से पुल की मरम्मत की जा रही थी. बताया जा रहा है कि यह पुल 60 साल पुराना है और इसके नीचे कई मकान भी बने थे. हादसे के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बयान जारी करते हुए कहा कि उन्होंने इस मामले में पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. साथ ही हादसे को लेकर आपदा प्रबंधन की बैठक भी की गई है. फिलहाल वो इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं.
यह बड़ा हादसा शाम के 4:30 बजे हुआ.
मौके पर मौजूद चश्मदीदों की मानें तो हादसे में बहुत लोग दबे हुए हैं जिन्हें निकालने का काम जारी है.
पुल के ऊपर से भी कई गाड़ियां गुजर रही थीं. ये पुल बेहाला और इकबालपुर को जोड़ता है.