PHOTOS: अरबाज खान की कथित गर्लफ्रेंड ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की HOT तस्वीरें
निर्देशक और निर्माता अरबाज खान की कथित गर्लफ्रेंड येलो मेहरा ने हाल ही में बिकिनी पहने तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की हैं. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं. बता दें कि येलो मेहरा वही स्टार हैं जो अक्सर अरबाज खान के साथ पार्टियों में नजर आती हैं.
रिपोर्ट में ये भी बताया गया था कि येलो जब गैलेक्सी अपार्टमेंट से बाहर निकल रही थी तब उनको अरबाज बाहर छोड़ने भी आए थे. बता दें कि पिछले साल ही अरबाज ने आधिकारिक तौर पर मलाइका अरोड़ा खान से डायवोर्स लिया था.
फिल्मफेयर के मुताबिक, येलो मेहरा को सलमान खान के घर यानी कि गैलेक्सी अपार्टमेंट में भी देखा गया था. जब सलमान काला हिरण शिकार मामले में दो दिन के लिए जेल में रहें थे.
उन्होंने ये भी कहा था कि हम डेटिंग तो जरूर कर रहे हैं लेकिन अभी एक-दूसरे को समझने के लिए समय चाहिए होगा.
बताया जाता है कि अरबाज खान की येलो से मुलाकात गोवा में हुई थी.
अपने ज्यातर इंटरव्यू में अरबाज खान ने येलो को लेकर कहा कि वो उनकी एक अच्छी दोस्त हैं.
बता दें कि एक इंटरव्यू में अरबाज ने बताया था कि वो इनदिनों किसी को डेट कर रहे हैं, हालांकि वो किसे डेट कर रहे हैं उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया था.
येलो की एक खास बात है कि वो इंस्टाग्राम पर बोल्ड तस्वीरें शेयर करने से कभी कतराती नहीं हैं.
येलो एक मॉडल और शेफ तो हैं ही लेकिन वो पेशे से एक बेहतरीन इंटीरियर डिजाइनर भी हैं.
उन्हें कुछ दिन पहले ही सलमान खान के भाई अरबाज के साथ गोवा में देखा गया था.