जानिए- कितना दौलतमंद है भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार ‘अरब का वॉरेन बफेट’ अलवलीद बिन तलाल
राजकुमार अलवलीद बिन तलाल दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार किए जाते हैं. उन्होंने ट्विटर और एपल जैसी दुनिया की नामी कंपनियों में निवेश कर रखा है. दुनिया के सबसे बड़े मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक की मीडिया कंपनी न्यूज़ कॉर्प में भी अलवलीद ने भारी पैसा लगा रखा है.
तलाल ने सिटीबैंक ग्रुप में बड़ा निवेश किया है. इस कंपनी में किसी एक शख्स की तरफ से किए गए निवेश में सबसे बड़ा शेयर उनका ही है. उन्हेंने फ़ोर सिज़न्स होटल और लिफ्ट में भी निवेश कर रखे हैं. अलवलीद बिन तलाल लंदन स्थित होटेल सैवॉय के भी मालिक हैं.
सऊदी अरब में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई में 11 शाहजादों सहित अनेक पूर्व और मौजूदा मंत्रियों और बड़े कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है. उनमें अरबपति कारोबारी राजकुमार अलवलीद बिन तलाल भी शामिल हैं. आइए जानते हैं कि कौन हैं अरबपति राजकुमार अलवलीद बिन तलाल-
फ़ोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक अलवलीद बिन तलाल की कुल दौलत करीब 17 बिलियन डॉलर यानी 17 अरब डॉलर है. गिरफ्तारी के बाद अलवलीद बिन तलाल की सऊदी कंपनी किंगडम होल्डिंग के शेयर 9.9 फ़ीसदी तक नीचे लुढ़क गए. ये कंपनी सऊदी अरब की सबसे बड़ी कंपनी है. फ़ोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक किंगडम होल्डिंग दुनिया की 2000 बड़ी कंपनियों में शामिल है.
अलवलीद बिन तलाल ने हॉस्पिटैलिटी, मीडिया, इंटरटेनमेंट, रिटेल, कृषि, पेट्रोकेमिकल्स, एविएशन, टेक्नॉलजी और रियल एस्टेट जैसे कई क्षेत्र में निवेश किए हैं. टाइम ने अलवलीद को ‘अरब का वॉरेन बफेट’ करार दे रखा है.