जानिए- वनडे में किन 4 भारतीय खिलाड़ी ने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के
रोहित शर्मा ने 186 मैचों में 196 छक्के लगाए हैं जबकि सचिन ने 452 मैचों में 195 छक्के लगाए थे. तस्वीर: ट्विटर
भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे पांच मैचों की वनडे सीरिज के चौथे मैच में क्रिकेटर रोहित शर्मा ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड को धराशाई कर दिया है. रोहित ने मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में चार छक्के लगाकर अपना नाम सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दर्ज करा लिया है. तस्वीर: ट्विटर
इन सबके बावजूद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर महेंद्र सिंह धोनी का नाम अभी भी इस सूची में सबसे ऊपर है क्योंकि उन्होंने 280 मैचों में 218 छक्के लगाए हैं. तस्वीर: ट्विटर
वहीं, सौरव गांगुली ने सबसे पहले 300 मैचों में 190 छक्के लगाए थे, लेकिन अब उनका नाम भी सूची में एक स्थान घिसकर चौथे स्थान पर आ गया है. तस्वीर: ट्विटर
इससे पहले तक सचिन तेंदुलकर के नाम यह रिकॉर्ड था जहां उन्होंने 452 मैचों में 195 छक्के लगाएं थे. लेकिन अब उनका भी स्थान एक पायदान खिसक गया है और वह तीसरे स्थान पहुंच चुके हैं. तस्वीर: ट्विटर
इसी के साथ रोहित सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय क्रिकेटरों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. तस्वीर: ट्विटर